शरद नवरात्रों में सफाई व सुरक्षा पर होगा बिशेष ध्यान : एसडीएम

नवरात्रों व त्योहारों के सीजन में स्थानीय दुकानदारों में काम की आस बढ़ी

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मन्दिर में शरद नवरात्र 17 अक्तूबर से शुरू होने वाले हैं। इसी के मद्देनजर आज एसडीएम धनवीर ठाकुर ने ज्वालामुखी के नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कंचन बाला, तहसीलदार जगदीश शर्मा, डीएसपी तिलक राज, बीएमओ डॉ प्रवीण कुमार व टैक्सी व ऑटो यूनियन के साथ नवरात्रों की तैयारियों को लेकर चर्चा की व आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने बताया कि एसओपी के तहत श्रद्धालुओं को व्यवस्तिथ तरीके से दर्शन करवाने के लिए मंदिर प्रसाशन पुख्ता इंतजाम कर रहा है। नवरात्रों के दौरान सफाई व्यवस्था, पानी, बिजली व सुरक्षा की दृष्टि से अहम इंतजाम किए जा रहे हैं। अतिरिक्त कर्मियों को भी रखा जा रहा है।

  • नवरात्रों में स्थानीय भी पर्ची द्वारा ही करें दर्शन
  • प्रशासन ने ज्वाला मां के दर्शनों के लिए बहुत अच्छे इंतजाम किए हुए
  • अधिकारियों के साथ बैठक में दिए दिशा-निर्देश

उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल भी दुकानदारों को येलो लाइन से पीछे ही रखे, श्रद्धालुओं के साथ कोई बदसलूकी न हो। टैक्सी व ऑटो चालक जायज पैसे लेकर श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाए और शहर में पार्किंग व ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस सुचारू रूप से बनाए। ज्वालामुखी को चार सेक्टरों में बांट कर श्रद्धालुओं की परेशानियों का हल किया जाएगा। इसके साथ ही नगर परिषद पूरी तरह से सफाई व्यवस्था शहर व आस पास देखेगा। श्रद्धालुओं को बढ़िया दर्शन हो इसके लिए दो एलईडी स्थापित की जा रही हैं। इसके अलावा नवरात्रों में स्थानीय व लोकल भी पर्ची द्वारा ही दर्शन करेंगे।

पुजारी वर्ग अपने ड्रेस कोड में दर्शन कर पाएंगे। स्थनीय दुकानदारों ने कहा की करोना महामारी के कारण लगभग सात महीने से मंदिरों के कपाट बंद पड़े हुए थे और हमारी दुकाने बंद पड़ी हुई थी और इस टाइम में हमारी आर्थिक स्थित बहुत खराब हो गई है, अब बहुत समय के बाद हमारी दुकानें खुली है। करोना काल में हमने बहुत बुरा टाइम देखा है और अब नवरात्र और त्याेहारों का सीजन शुरू हो रहा है। इसमें हमें आस है कि हमारी दुकानों में काम चलेगा और कारोबार में बृद्धि होगी । श्रद्धालुओं ने कहा की ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी प्रबंध किए हुए है और आज हमें ज्वाला मां के बहुत अच्छे दर्शन हुए हैं और प्रशासन के बहुत अच्छे इंतजाम किए हुए हैं।