हिमाचल में JBT की बैचवाइज भर्ती शुरू, भरे जाएंगे 166 पद

उज्ज्वल हिमाचल। धर्मशाला

प्रारंभिक शिक्षा विभाग कांगड़ा की ओर से जेबीटी के बैच आधार पर 166 पदों को भरने की प्रक्रिया सोमवार से जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुरू हो गई है। इन पदों में सामान्य वर्ग के 58, सामान्य ईडब्ल्यूएस के 22, सामान्य डब्ल्यूएफएफ के दो पद शामिल हैं। ओबीसी के 26, ओबीसी बीपीएल के सात, ओबीसी डब्ल्यूएफएफ का एक, एससी के 34, एससी बीपीएत्त के सात, एससी डब्ल्यूएफएफ का एक और एसटी के छह जबकि एसटी बीपीएल के दो पद भरे जाएंगे। इन पदों को भरने के लिए सोमवार को शुरू हुई काउंसलिंग प्रक्रिया 22 नवंबर तक नर्सरी मिडल स्कूल धर्मशाला में चल रही है।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार काउंसलिंग में जिला कांगड़ा के वे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं, जिनका नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज है। इस दौरान सोमवार को सामान्य वर्ग की काउंसलिग हुई जबकि 21 को ओबीसी और 22 नवंबर को एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग सुबह 10 से सांय पांच बजे तक होगी।

जानकारी के अनुसार आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करने वाले अभ्यर्थी इस चयन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बैचवाइज आधार पर नियुक्ति के लिए पूर्व में घोषित 15 अंकों की मूल्यांकन प्रक्रिया को विभाग की ओर से खत्म कर दिया गया है। इसके स्थान पर योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार चयन किया जाएगा।
470 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।

यह भी पढ़ेंः युवाओं के लिए वरदान साबित होगा मां बज्रेश्वरी सार्वजनिक पुस्तकालय

प्रारंभिक शिक्षा के उप-जिला अधिकारी अश्वनी भट्ट ने बताया कि पहले दिन सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। इसके लिए 5 टेबल लगाए हैं तथा तीन दिन में 1400 के करीब अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि सूची में नाम न होने के बावजूद अभ्यर्थी अगर योग्यता के मापदंडों को पूरा करते हैं तो वो काउंसलिग में भाग ले सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें