नगर परिषद में जेई का पद खाली, विकास कार्य लटके

एसके शर्मा। हमीरपुर
नगर परिषद हमीरपुर में कनिष्ठ अभियंता का पद करीब छह माह से खाली चल रहा है। जेई का पद खाली होने का तर्क देते हुए नगर परिषद ने भी शहर में विकास कार्यों से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। जिला मुख्यालय पर विकास कार्य ठप हैं। इससे शहरवासियों में नगर परिषद के प्रति आकोश है। वार्ड नंबर एक कृष्णानगर और वार्ड नंबर दो अणु चौक से लोनिवि के आवासीय भवन को आने वाले दो संपर्क रास्तों की हालत बहुत खराब है। सड़क पर बिछाए पेवर ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इससे इन रास्तों से आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मेहर सिंह, प्रताप चंद, विधि चंद, सुरेश ठाकुर और अनुज शर्मा ने बताया कि इन शहर के इन दोनों रास्तों की हालत काफी खराब हो चुकी है। नगर परिषद का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। दोपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वार्ड नंबर दस में पार्क बनाने के लिए नगर परिषद ने पूर्व की बैठक में 60 लाख रुपएका बजट स्वीकृत किया था। लेकिन अभी तक पार्क का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। उधर, नगर परिषद हमीरपुर के ईओ किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के जेई की पदोन्नति होने से यह पद खाली चल रहा है। उन्होंने माना कि वार्ड नंबर दस में पार्क का निर्माण और शहर में रास्तों की हालत सुधारने का कार्य किया जाना है।