24 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित हुई सचिव की भर्ती परीक्षा

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

रविवार को प्रदेश में नगर निकाय में कार्यकारी अधिकारी और सचिव की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। जिला मंडी में 24 केंद्रों में यह परीक्षा आयोजित की गई। जिला में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन ने 2 दिन पहले ही तैयारियां पूर्ण कर ली थी, ताकि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर तमाम सावधानियां बरती जा सके। जानकारी देते हुए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने कहा कि नगर निकाय में कार्यकारी अधिकारी और सचिव की भर्ती के लिए परीक्षा के दौरान कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन द्वारा तमाम सावधानियां बरती गई।

श्रवण मानता ने कहा कि अभ्यर्थियों को गेट पर ही सैनिटाइज और थर्मल स्कैनिंग की गई। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को सामाजिक दूरी का ध्यान रखने वहीं परीक्षा हॉल में भेजा गया। वहीं, परीक्षा हॉल में सीटिंग प्लान भी इस हिसाब से किया गया है, जिससे परीक्षार्थीयों के बीच 2 गज की दूरी बनी रहे। आपको बता दें कि जिला में 3878 परीक्षार्थियों के लिए 24 केंद्र बनाए गए हैं। वहीं, कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों के लिए जिला कोविड केयर सेंटर छिपणु में विशेष परीक्षा केंद्र बनाया गया था।