बनेर खड्ड में बहे जेई का शव बरामद

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के जलाड़ी में बनेर खड्ड में बहे जल शक्ति विभाग के जेई का शव आज बरामद कर लिया गया है। देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर पुलिस स्टेशन के तहत बंगोली में बनेर खड्ड से शव बरामद हुआ है। देखने से शव जल शक्ति विभाग के जेई का लग रहा है। एसएचओ हरिपुर पवन कुमार ने शव मिलने की पुष्टि की है।

बता दें कि 24 अगस्त को जल शक्ति विभाग के जेई राजेश चौधरी का ऑन डयूटी पैर फिसलने से वह बनेर खड्ड में बह गए थे। राजेश चौधरी शाहपुर सर्किल के तहत दौलतपुर सेक्शन में तैनात थे। राजेश चौधरी कांगड़ा शहर के नजदीकी क्षेत्र सौहडा के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही जेई पद पर प्रमोट हुए थे।

जब इस बारें में कांगड़ा पुलिस को पता चला तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लापता की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन उनका दो दिन तक कोई सुराग नहीं मिला आज बंगोली में शव बरामद हुआ है जो कि JE राजेश का ही बताया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें