झूला बना माैत का फंदा, नाबालिग की गई जान

Unknown woman got swept away in a ravine of Baijnath
फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। चंबा

शहर से करीब सात किलोमीटर दूर रजेरा गांव में एक 14 वर्षीय लड़की की झूला झूलते समय फंदा लगने से मौत हो गई है। यह मामला शनिवार को प्रकाश में आया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिला जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय स्नोहा निवासी गांव टिकरा रजेरा खेत में दुप्पटे का झूला बनाकर झूल रही थी कि अचानक दुप्पटे का झूला उसके गले में फंस गया और दम घुटने से वह बेसुध हो गई। परिजनों ने जब बेटी को झूले पर लटका हुआ देखा तो तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शनिवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।