शिमला: तेंदुए द्वारा शिकार बनाए बच्चे के मिले अवशेष

शिमला में दिवाली की रात आदमखोर तेंदुए ने बनाया था शिकार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला के डाउन डेल से दो दिन से लापता पांच साल के बच्चे के अवशेष मिल गए है। बच्चे के अवशेष घर से एक किलोमीटर दूरी पर मिले है। बताया जा रहा है कि बच्चे को जानवर ने खाया है और अभी तक ये पहचान नहीं हो पाई है की ये अवशेष बच्चे के ही हैं। बच्चे का सर आठ सौ मीटर की दूरी पर मिला है, जबकि अन्य कुछ अवशेष अलग जगह मिले हैं। अब  अवशेष का पोस्टमार्टम करने के बाद ही इसका खुलासा होगा।

गौरतलब है की दिवाली की शाम को शिमला के डाउन डेल से आदमखोर तेंदुए द्वारा पांच साल के बच्चे को उसके घर के बाहर से उठा लिया गया था। पुलिस ने तभी से बच्चे की तालाश में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके चलते आज सर्च ऑपरेशन के दौरान बच्चे के अवशेष मिले।

सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ संदीप चौधरी ने कहा आज सर्च ऑपरेशन के दौरान घर से आठ सो मीटर की दूरी पर शव के कुछ अवशेष मिले है और इसकी जांच के बाद ही बताया जा सकता है कि ये इसी बच्चे के है। अवशेष का कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।