जोगेंद्रनगरः बोल्वो बस-कार की जोरदार टक्कर, हाईवे पर लगा लंबा जाम

जतिन लटावा जोगेंद्रनगर

जोगेंद्रनगर में बोल्वो बस और कार की टक्कर से शहर भर में वाहनों का जाम लग गया। करीब एक किलोमीटर तक सड़क के दोनों और लंबी कतारें लग जाने से शहर में मौजूद राहगीर और स्कूली विद्यार्थी परेशान हुए। मंडी पठानकोट हाईवे सहित शहर के सभी मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अचानक ठप्प हो जाने से विद्यार्थियों ने पैदल ही अपने घरों का रूख किया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई। करीब 30 मिनट तक पूरा शहर जाम की चपेट में आ गया। जबकि जाम में फंसे वाहन रेंग रेंग कर गुजरे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी भी अपने-अपने वाहनों में कैद हो गए।

स्कूल बसों में मौजूद नन्हें विद्यार्थी और परिवहन निगम की बसों में सवार यात्री भी दिक्कतें झेलते रहे। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे जोगेंद्रनगर शहर के कार्पोरेशन बैंक के नजदीक मंडी से पालमपूर की ओर जा रही बोल्वो बस जोगेंद्रनगर से मंडी की ओर जा रहे एक प्रशिक्षण वाहन से टकरा गई और वाहनों के नुकसान को लेकर दोनों वाहन चालक अपने-अपने वाहन हाईवे के बीच खड़े कर उलझ पड़े। हाईवे जाम और तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों वाहनों को हटाकर हाईवे बहाल करवाया। एएसआई लाल चंद ने बताया कि बोल्वो बस और प्रशिक्षण वाहन की टक्कर से हाईवे में जाम की स्थिति पेश आई। पुलिस ने जरूरी कार्रवाई अमल में लाकर हाईवे बहाल करवाया है।