चंबा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ, आशा कुमारी ने दिलाई पार्टी सदस्यता

उज्जवल हिमाचल। चंबा

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। बीजेपी और कांग्रेस विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी हलचल तेज हो गई है। जिला चंबा में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। स्नूह किहार डियुर और लनोट पंचायत के कई लोगों ने भाजपा से नाता तोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने सभी को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। इस दौरान आशा कुमारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। आशा कुमारी ने कहा कि आज बीजेपी सरकार से लोग परेशान हैं। लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। धीरे-धीरे लोग बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी में आ रहे हैं।

विधायक आशा कुमारी ने कहा कि आगामी चुनाव में बीजेपी का सूफड़ा साफ होगा और एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। बीजेपी की नीतियों से आज लोग परेशान हैं। वर्तमान सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं है। परेशान होकर लोग अब बीजेपी का साथ छोड़कर पर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।