ओलों के साथ बारिश, तूफान ने ढाया नगदी फसलों पर कहर

किसान बागवान मौसम की मार से परेशान

उज्ज्वल हिमाचल। गोहर

गन्दम के साथ टमाटर व गुठलीदार फलों पर जमकर बरसे बादलों ने किसानों बागवानों की चिन्ता बढ़ा दी है। शनिवार को हुए भयकंर तूफान और बारिश ने टमाटर की खेती, गुठलीदार फलों, गोभी, मटर और गेंहू कि फसल को नुकसान पहुंचाया है। खुमानी, प्लम और अन्य गुठलीदार फलों को बारिश और तूफान हवा से खासा नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि इनदिनों बाग बागीचों में फ्लावरिंग का दौर है व समूचे इलाके में बंपर फ्लावरिंग हुई है लेकिन मौसम के कहर ने किसानों बागवानों पर भारी परेशानी में डाल दिया है। नाचन और सराजघाटी में भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है।

आजकल खेतों में स्थानीय किसानों ने टमाटर की खेती कर रखी है व दिन रात यहां के किसान खेतों में अपना पसीना बहा रहे हैं लेकिन क्षेत्र में अचानक हुई ओलावृष्टि से यहां के किसान चिंतित है व इसके साथ मटर की फसल तैयार है। लेकिन ओलों ने मटर पर कहर ढा दिया है। आजकल सेब की सेटिंग हो रही है। बागवानों के लिए इस समय बारिश और ठंड कहर है। लेकिन इन्द्र देवता भी खुश नही दिखाई दे रहे हैं।

बागवानों में संतोष कुमार, बालकृष्ण, जयसिंह, तिलक राज, लालमन, यशवंत ठाकुर, चंद्रमणी, दीनानाथ, भोला राम, लीला प्रकाश, हेम सिंह, भीम सिंह, राजू, डिकु, उत्तम, ठाकर दास और जितेंद्र ने बताया कि बारिश के साथ ओले और हवा तूफान ने टमाटर,मटर, गुठलीदार फलों समेत नगदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। उधर शिकारी देवी और शैटाधार में हल्की बर्फ़बारी होने का समाचार है। कृषि विषय वाद विशेषज्ञ गोहर डॉ राजेश ने पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...