नशे की सामाजिक बुराई को रोकने के लिये आगे आए महिला शक्ति: प्रकाश राणा

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

जोगिन्द्र नगर के विधायक प्रकाश राणा ने नशे की सामाजिक बुराई को रोकने के लिए महिला शक्ति से आगे आने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि नशे के कारण न केवल परिवार का ढांचा ही प्रभावित नहीं होता है बल्कि इसके नकारात्मक प्रभाव के कारण हमारा सामाजिक ताना बाना भी नष्ट हो रहा है। नशे के कारण आज हमारी मातृशक्ति को सबसे अधिक पीड़ा व दु:ख उठाना पड़ रहा है। नशे के चलते आज कई परिवारों ने अपने सदस्यों को खो दिया है। विधायक प्रकाश राणा आज जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लडभड़ोल स्थित बनांदर में लडभड़ोल क्षेत्र की 20 ग्राम पंचायतों के 232 महिला मंडलों के लिये आयोजित महिला सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में उनकी धर्मपत्नी एवं प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य रीमा राणा भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं।

इस मौके पर रस्साकस्सी तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का हमारे परिवार व समाज में एक अहम स्थान है। महिला न केवल परिवार की देखरेख में हमेशा अग्रणी रहती है बल्कि सामाजिक ढांचे को भी मजबूती प्रदान करती है जिस समाज व परिवार में महिलाओं का मान सम्मान होता है वह समाज व परिवार न केवल आगे बढ़ता है बल्कि उस स्थान में देवता भी निवास करते हैं। उन्होंने कहा कि महिला शक्ति को मान सम्मान देने के लिये ही उन्होंने महिला सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है तथा अब तक आयोजित तीन महिला सम्मेलनों में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भागीदारी सुनिश्चित कर उन्हे अपना आशीर्वाद दिया है।

विधायक प्रकाश राणा ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सीएम जय राम ठाकुर के आशीर्वाद से चार वर्षो के दौरान विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं। जोगिन्दर नगर के चौंतड़ा में जलशक्ति विभाग का मंडलीय कार्यालय स्थापित हुआ है तथा वर्तमान में लगभग 430 करोड़ रूपये की पेयजल व सिंचाई योजनाओं पर कार्य शुरू हुए हैं। जोगिन्दर नगर में एचआरटीसी का बस डिपो, मकरीड़ी में उप तहसील, लडभड़ोल में आईटीआई व सिविल अस्पताल, चौंतड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लडभड़ोल पुलिस चौकी को थाना अपग्रेड करना, मकरीड़ी में पीडब्ल्यूडी का उपमंडलीय कार्यालय, लडभड़ोल में अटल आदर्श विद्यालय, लडभड़ोल स्कूल को उत्कृष्ट विद्यालय बनाना, पीपली व गोलवां में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलना, बनानंदर में मुख्य मंत्री सामुदायिक भवन बनाना इत्यादि प्रमुख कार्य हैं।

उन्होने कहा कि लडभड़ोल स्कूल को विज्ञान आविष्कार योजना में शामिल करवाया है ताकि यहां के बच्चों को विज्ञान शिक्षा में आगे ले जाया जा सके। नौहली व ब्यूंह पंचायतों को पधर थाने से निकालकर जोगिन्दरनगर थाने के साथ जोड़ा है। साथ ही बताया कि लडभड़ोल क्षेत्र के लिये 66 करोड़ रूपये जबकि चौंतड़ा क्षेत्र के लिये 77 करोड़ रूपये की दो बड़ी सिंचाई परियोजनाएं निर्मित होने जा रही है। इसके अलावा लडभड़ोल क्षेत्र के लिये 36 करोड़ रूपये की पेयजल योजना निर्मित हो रही है जिसका कार्य अंतिम चरण में है।

उन्होंने अधिकारियों को भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे लोगों को जागरूक करने पर बल दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र कामगारों को लाभान्वित किया जा सके।

इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी रीमा राणा के अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य विजय भाटिया, बीडीसी चौंतड़ा अध्यक्ष रमा देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजीव कुमार, विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।