जोगिंद्रनगर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में ली बच्चों की तलाशी

Jogindernagar police searched children in the vicinity of railway station
बच्चे बेकार बैठ कर क्या करते हैं इसका अभिभावकों को कोई पता नहीं

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर पुलिस ने जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन और उसके आसपास के क्षेत्रों में बच्चों की तलाशी ली। सुबह से शाम तक सारा दिन यह बच्चे बेकार बैठ कर क्या करते हैं इसका अभिभावकों को कोई पता नहीं।

लोगों की शिकायत है कि जोगिंद्रनगर पुलिस को दोपहर और शाम को यहां गश्त करनी चाहिए। थाना अध्यक्ष प्रीतम जरियाल ने बताया कि जोगिंद्रनगर पुलिस की नजर हमेशा नशे के सौदागरों पर रहती है और वह समय-समय पर उनके विरुद्ध कार्रवाई भी करते हैं।

यह भी पढ़ेंः मशहूर बॉलीवुड हीरोइन डिंपल कपाड़िया ने किए श्री नैना देवी के दर्शन

अभिभावकों के अनुसार जोगिंद्रनगर में बहुत सारे ऐसे चिन्हित स्थान हैं जहां अकसर नशे के सौदागर अपनी जेब में नशे की खेप लेकर घूमते रहते हैं। इनका जाल जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन से लेकर गूगली खड्ड पुल तक और शानन पावर हाऊस से लेकर स्यूरी छपरोट रोड तक फैला हुआ है।

जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन और छपरोट रोड़ का तो यह हाल है कि सुबह से शाम तक लड़के-लड़कियों की टोलियां यहां पर बैठी रहती हैं जिनमें ज्यादातर बच्चे कॉलेज व स्कूल के होते हैं।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।