जोगिंद्रनगर की दिशा कुमारहट्टी कॉलेज में करेगी MBBS की पढ़ाई

Jogindernagar's Disha will study MBBS in Kumarhatti College
पढ़ाई पूरी करने के बाद जरूरतमंदों की करेगी सेवा!

जोगिंद्रनगरः जोगिंद्रनगर के शानन की दिशा ठाकुर महर्षि मार्कण्डेशवर कॉलेज कुमारहट्टी जिला सोलन में एम.बी.बी.एस की पढ़ाई करेगी। दिशा ठाकुर ने महर्षि मार्कण्डेशवर कॉलेज कुमारहट्टी में दाखिला ले लिया है। दिशा ने बताया कि डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए अपनी सेवाएं देगीं।

दिशा के पिता पंकज ठाकुर समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी के पद पर तैनात हैं वहीं माता रेणुका ठाकुर निजी स्कूल में अध्यापिका हैं। शिक्षा विभाग से सेवानिवृत दादा दलीप सिंह ठाकुर व दादी कृष्णा ठाकुर पोती की उपलब्धि पर खुश हैं। दिशा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय दादा दलीप सिंह ठाकुर, दादी कृष्णा ठाकुर, पिता पंकज ठाकुर, माता रेणुका ठाकुर, अपने गुरूजनों व मित्रों को दिया है।

यह भी पढ़ेंः नादौन कॉलेज में किया गया युवा उत्सव का आयोजन

दिशा ठाकुर ने शहर के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से जमा दो तक की पढ़ाई की है। उधर स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, प्रधानाचार्य ओपी ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति व अध्यापकों ने दिशा व उसके परिजनों को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।