नड्डा ने प्रदेश में छह भाजपा कार्यालयों की रखी आधारशिला

उज्जव हिमाचल। शिमला

नूरपुर, कांगड़ा, देहरा, पालमपुर , सुंदरनगर तथा कुल्लू में भाजपा के कार्यालयों की आधारशिला राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वर्चुअल माध्यम से रखी गई । प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में हिमाचली संस्कृति से मुख्यअतिथि जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल , शांता कुमार, भवन निर्माण समिति के संयोजक सतपाल सिंह सत्ती वर्चुअल माध्यम से इस शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े।

नूरपुर, कांगड़ा, देहरा, पालमपुर , सुंदरनगर व कुल्लू में होगा निर्माण

इनके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पालमपुर , केंद्रीय राज्य वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर, उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर देहरा , प्रदेश सरकार में वन मंत्री राकेश पठानिया नुरपूर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी तथा सांसद किशन कपूर धर्मशाला , राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी तथा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर पालमपुर , जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर , सांसद रामस्वरूप शर्मा तथा प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल सुंदरनगर , शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर कुल्लू में उपस्थित रहे। इस शिलान्यास कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने भाजपा मुख्यालय दीपकमल, चक्कर से किया।

अब तक 432 कार्यालयों का निर्माण

इस अवसर पर नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, उस समय हमारा कार्यालय दो फ्लैट से चला करता था, तब उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चल सकती है इसलिए कार्यालय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि पार्टी घरों से नहीं चलती, नहीं तो पार्टी परिवार की हो जाती है। फिर जब नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने, तब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की प्रेरणा से देश के हर जिले में पार्टी का कार्यालय बनाने का कार्य शुरू हुआ। अब तक 719 जिला कार्यालयों में से 432 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है। 73 कार्यालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं और 196 निर्माणाधीन हैं जो जल्द से जल्द पूरे हो जाएंंगे।