जेपी नड्डा ने दी श्रद्धाजंलि, कहा नेता के साथ एक दोस्त भी खोया

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह को श्रद्धाजंलि देने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रिज मैदान पहुंचे। हालांकि अपने तय समय से लगभग 20 मिनट देरी से वो यहां पहुंचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और इस दौरान मौजूद उनके समर्थकों और परिजनों को ढांढस बंधाया।

यह भी पढ़े : सरहद पर पुलिस के लिए बनी चेक पोस्टों में रह रहे मवेशी

जेपी नड्डा ने कहा कि आज हम सबने एक बड़ा नेता खोया है लेकिन मैंने एक अपना एक दोस्त भी खोया है जिससे मैंने बहुत कुछ सीखा है। वीरभद्र सिंह राजनीति और पार्टी से ऊपर उठकर सभी के लिए अपने दरवाजे खुले रहते थे हिमाचल की राजनीति में उनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी और उनके कामों के लिए वह हमेशा याद किया जाएंगे। उन्‍‍होंने हमेशा दलगत राजनीति से उठकर काम किया है।

यह भी पढ़े : कोरोना पर राहत , 136 दिनों बाद कोरोना से नहीं गई एक भी जान

सब लोगाें को एक साथ लेकर चलना भी उनको बखूबी आता था। जो नुकसान प्रदेश की राजनीति काे उन्‍हें खोकर हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। वीरभद्र राजनीतिक वीरता और विनम्रता के लिए युगों तक याद रखें जाएंगे।