कुलहों व खड्डों में तैयार होगी डेनमार्क की ब्राउन ट्राउट फिश

उज्जवल हिमाचल कुल्लू…

मत्स्य विभाग की नई पहल से कुल्लू की खड़ो व कुलहों मे ब्राउट ट्राउट मछली तैयार की जा सकेंगी इसके लिए विभाग ने शुक्रवार को ब्राउन ट्राउट मछली का बीज जो डेनमार्क से लाया गया था, उसे जिभी, हिडब, गुशैनी व फलाचन नदी में डाला गया, जिसमें से 2800 बीज ज़िभी, हिडब तथा 2800 बीज तीर्थन व सहायक नदी फलाचन में संग्रहित किया।
विभाग ने तीर्थन वैली तथा जीभी वैली के सभी वासियों से अनुरोध किया है कि जो मछली का बीज अभी डाला गया है, उसका सही तरीके द्वारा लाइसेंस लेकर ही शिकार करें।

      यह भी पढ़ेः देश में फिर बढ़े कोरोना के केस, तीसरी लहर की आशंका प्रधानमंत्री ने दी चेतावनी

मत्स्य अधिकारी डीसी आर्या ने कहा कि हामनी फार्म पर अब प्रचुर मात्रा में ब्राउन ट्राउट मछली के नर और मादा मछली त्यार कर ली गई है, जिसमें से इस वर्ष 35,600 मछली का उत्पादन किया गया था, जिसे सैंज नदी में डाला गया था। इस वर्ष भी भरपूर मात्रा में ब्राउन ट्राउट का बीज तैयार किया जाएगा जिसको तीर्थन वैली व जीभी वैली के नदियों में भविष्य में डाला जाएगा।

add city hospital