हिमाचल : कविता के लिए मसीहा बनाकर आए थे वीरभद्र सिंह

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। सोलन

अपने अलग अंदाज से जनता के दिलों पर राज करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कई लोगों की जिंदगी सवारी है। उन्हीं कुछ में एक नाम है अर्की विस क्षेत्र की कविता का। आपको बता दे कि कविता अर्की विस क्षेत्र के एक गरीब परिवार से संबध रखती है और कविता का सपना डॉक्टर बनना था । कविता के सपने को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पूरा किया। पूर्व मुख्यमंत्री ने कविता की पढ़ाई का पूरा खर्च वहन किया और आज कविता डॉक्टर बन गई है।

यह भी पढ़े : जेपी नड्डा ने दी श्रद्धाजंलि, कहा नेता के साथ एक दोस्त भी खोया

अर्की के जालंग गांव निवासी डॉ. कविता ने बताया कि जब उनका परिवार मुश्किलों भरे दौर से गुजर रहा था। तब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मदद की। डॉ. कविता 2013 में एमबीबीएस में दाखिला लेना चाहती थी, लेकिन पैसे न होने के चलते उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़े : ज्योतिरादित्य सिंधिया का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, पीएम मोदी को कोसने वाले वीडियो अपलोड

कविता को किसी ने वीरभद्र सिंह से मिलने की सलाह दी और कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान हो जाएगा। अगले ही दिन कविता पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को उनके निवास स्थान हॉली लॉज मिलने चली गई और उन्हें आप बीती सुनाई। वीरभद्र सिंह कविता की बातें सुनकर भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि बेटा आप केवल पढ़ाई पर ध्यान दें। आपकी पढ़ाई और हॉस्टल के खर्च का इंतजाम कर दिया जाएगा। 2013 का वह दिन कविता के लिए यादगार बन गया और आज वह अर्की ब्लाक के घनागुघाट मे बतौर चिकित्सक तैनात है। आज वीरभद्र सिंह के निधन से कविता और उनका पूरा परिवार गमगीन है।