श्रद्धालु की सुविधा के लिए मुख्य मंदिर मार्ग पर लगेंगी 5 बड़ी एलसीडी

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर न्यास की तरफ से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मुख्य मंदिर मार्ग पर 5 बड़ी एलसीडी लगाई जा रही हैं। बताया जा रहा है मंदिर ज्वालामुखी में केंद्र के सौजन्य से प्राप्त 90 लाख रुपए से सारा सिस्टम मंदिर परिसर व मंदिर मार्ग पर फिट किया जा रहा है। अब मंदिर के मुख्य मार्ग में लग रही 5 बड़ी एलसीडी में भी दर्शनों की सुविधा देखने को मिलेगी। इन एलसीडी पर रिकार्डेड वीडियो के साथ मंदिर में चल रही विभिन्न गतिविधियां भी नजर आएंगी। इसके साथ ही आरतियों के भी दर्शन इसमें होंगे।

साथ ही शेड में लगे ऑडियो सिस्टम में श्रद्धालुओं को कोविड महामारी में दर्शनों की क्या सुविधा है, इससे अवगत करवाया जाएगा। कोविड महामारी के कारण श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने के लिए और सुविधाजनक दर्शन और लाइनों में लगे ही दर्शन और अन्य सूचनाएं श्रद्धालुओं को दी जाती रहेंगी। इसके साथ ही दानी सज्जनों के लिए मंदिर में दान देने के लिए जमा खातों की भी सूचना इसमें दी जाएगी।

मंदिर अधिकारी व नायब तहसीलदार निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में केंद्र के सौजन्य से प्राप्त 90 लाख रुपए की राशि से मंदिर परिसर व मंदिर मार्ग शेड में एलसीडी ऑडियो वीडियो सिस्टम लगाया जा रहा है। जिसका निष्पादन लोक निर्माण विभाग विद्युत पालमपुर द्वारा किया जा रहा है। इस सारे ऑडियो वीडियो एलसीडी में श्रद्धालुओं को मंदिर की विभिन्न गतिविधियों, विभिन्न सूचनाओं व आरती दर्शन करवाए जाएंगे।