करवाचौथ पर ज्वालामुखी के बाजारों में रौनक, साड़ी से लेकर चूड़ी-ब्यूटी किट हुए महंगे

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

करवाचौथ को लेकर तहसील ज्वालामुखी व आसपास के बाजारों में रौनक है। चूड़ियों से लेकर कपड़े की दुकानें और गिफ्ट स्टोर सभी बाजार में सज गए हैं। गिफ्ट आइटम व चूड़ियों के दुकानदारों ने ग्राहकों को रिझाने के लिए विशेष सजावट भी की है। शृंगार का सामान कोरोना के कारण गत वर्ष की तुलना में महंगा हो गया। वहीं साड़ियां भी गत वर्ष की तुलना में महंगी हैं व अन्य आइटम भी महंगे हो गए हैं।

इस बार 24 अक्टूबर को करवाचौथ का व्रत मनाया जाएगा। इस व्रत को लेकर महिलाओं खासकर नव विवाहित महिलाओं में खासा उत्साह रहता है। गत वर्षों के मुकाबले इस बार सभी चीजें महंगी हो गई हैं।

चूड़ी व कड़ा होलसेलर व्यापारी नवरत्न गुप्ता ने बताया कि चूडिय़ों के दामों में भी इस बार काफी इजाफा देखा गया है। फैंसी चूड़ियों के सेट 200 से 500 रुपये तक के हैं जबकि पहले 100 रुपये में भी अच्छे सेट आ जाते थे।
लाख से बनी चूड़ियों का भी काफी क्रेज देखा जा रहा है। वहीं कांच की चूड़ियों के रेट भी बढ़ गए हैं।

उन्होंने बताया कि पहले 60 से 80 तक कांच की चूड़ियों की दर्जन आ जाती थी अब 100 से 150 तक दर्जन हो गयी है।बेशक सभी चीजें महंगी हो गई हों, परंतु करवा चौथ के मौके पर बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ आने लगी है।

वहीं, महिला दुकानदार रजनी बाला ने बताया की इस बार महंगाई की मार काफी है सभी चीजें काफी महंगी है फिर भी बाजारों में महिलाओं को करवा चौथ त्यौहार का उत्साह है और महिलाएं सजने सवरने के सामान खरीद रही हैं।