ज्वालामुखी पुजारी वर्ग को भी मिले सहूलियत : मुकेश अग्निहोत्री

सभी मंदिरों में पुजारी कर सकते हैं दर्शन

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी

शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आज ऊना हरोली विधानसभा के कांग्रेस विधायक व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने आज पांचवें नवरात्र पर माता ज्वाला की ज्योतियों के दर्शन किए और सभी प्रदेशवासियों को नवरात्र को बधाई दी। कुछ क्षणों के लिए विधायक मुकेश अग्निहोत्री मंदिर में रुके और पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रदेश के सभी मंदिरों में पुजारी दर्शन कर सकते हैं और गर्भ गृह में जा रहे हैं, तो ज्वालामुखी मंदिर के पुजारी वर्ग को भी आने-जाने की इजाजत दी जाए।

अगर प्रसाशन का 100 लोगों का स्टाफ मंदिर के गर्भ गृह में आ जा सकता है, तो पुजारी वर्ग क्यों नहीं। प्रसाशन जल्द ही एसओपी को व्यवस्तिथ कर पुजारी वर्ग को सहूलियत प्रदान करें और पुजारी और माता का जो आस्था का केंद्र व लिंक है, उसे बरकरार रखे, अब जहां पूरा हिंदुस्तान खुल चुका है, तो ज्वालामुखी में इतनी बंदिशें क्यों। इसमें जल्द सुधार किया जाए और सभी को राहत दी जाए। इसके अलावा अग्निहोत्री ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है और सभी प्रकार के खासे इंतजाम प्रसाशन द्वारा किए गए हैं। सभी श्रद्धालु लाइनो में मास्क लगाकर व सोशल डिस्टनेंस से दर्शन कर रहे हैं।

प्रसाशन की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान मंदिर खोलने के अंतिम निर्णय लिए, जबकि सरकार के जल्दी फैसले लेने चाहिए थे। अब प्रदेश सरकार सही तरह की एसओपी बनाकर मंदिर के पुजारियों को उनके सभी कार्य करने की अनुमति प्रदान करें।