ज्वाली पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब, चालक गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली

ज्वाली पुलिस थाना के अंतर्गत बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर ज्वाली पुलिस ने एक नाका के दौरान नरगाला और मतलाहड के बीच समलाना की ओर से आ रही ऑल्टो कार जिसका नंबर HP-A – 2167 था। पुलिस  ने उसे रोकने का इशारा किया तो वह डर गया।

तभी की तलाशी ली तो कार की डिग्गी से देसी शराब मार्का संतरा की 14 पेटियां यानी 1,26,000 मि.ली. (168 बोतलें )बरामद हुई। शिनाख्त पर गाड़ी का चालक अर्जुन सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी पपाहन का पाया गया। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर चालक अर्जुन सिंह को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी अशोक रतन ने बताया कि नशा माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि जवाली में 14 पेटी अवैध शराब पकड़ी है तथा अर्जुन सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी पपाहन के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज करके कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।