इनरव्हील क्लब की कमान डॉ. मोनिका मक्कड़ के हाथ

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

इनरव्हील क्लब कांगड़ा की नई कार्यकारिणी समिति का गठन आज कांगड़ा में बीरता के निजी होटल में आयोजित किया गया। जिसमें पीडीसी रजनी नेगी ने मुख्य अतिथी के रुप में शिरकत की और नई कार्यकारिणी के सदस्यों को नए साल के कार्यों के लिये दिशा निर्देश दिए। इसमें डॉ. मोनिका मक्कड़ प्रधान, रजनी शर्मा सचिव, मनीषा कोहली कोषाध्यक्ष, आईएसओ निशी बाला, एडिटर कृति कपूर ने कार्यभार संभाला और नए साल के थीम ट्रेल ब्लेजर्स ’ के तहत वर्ष भर के प्रोजेक्ट की जानकारी क्लब के सदस्यों को दी।

जिनमें प्रमुख रूप से जीरो वेस्ट, बजुर्ग़ों की देखभाल और एडॉप्शन, लड़कियों की शिक्षा, युवाओं के साथ मिलकर समाज के लिए आधुनिक तकनीको के साथ काम करना है। इस वर्ष भी क्लब में कई नए सदस्य जुड़े जिनमे मीरा, शारदा, रेणु, प्रभा, बिंदु को पीडीसी रजनी नेगी द्वारा पिन पहना कर क्लब में शामिल किया गया। इस अवसर पर कुल 30 सदस्य उपस्थित रहे।

इस महीने के प्रोजेक्ट सभी ज़ीरो वेस्ट के साथ साथ वृक्षारोपण व जूट के बैग का बढ़-चढ़कर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इनरव्हील क्लब समय-समय पर महिलाओं व जरूरतमंद बेटियों की सहायता भी करता रहता है।

इस अवसर पर नव नियुक्त प्रधान डॉ. मोनिका मक्कड ने कहा कि इनरव्हील क्लब कांगड़ा ने जो मुझे जिम्मेदारी फिर से दी है उसे मैं पूरी निष्ठा भाव से निभाऊगीं। उन्होंने कहा कि इनरव्हील क्लब कांगड़ा को ओर आगे ऊचाईयों पर लेकर जाएगा। अंत में आईपीपी डॉक्टर सुमन शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी समिति को आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में करीब 25 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।