हिमाचलः एसआईयू टीम ने 6.61 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

Himachal: SIU team arrested three youths with 6.61 grams of chitta
हिमाचलः एसआईयू टीम ने 6.61 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में आए दिन नशे का कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है। पुलिस नशे को रोकने के लिए आए दिन प्रयास कर रही है जिसके चलते नशेड़ी पुलिस के हत्थे भी चढ़ रहे हैं। हाल में हुआ ताजा मामला नालागढ़ का है जहां पर बद्दी पुलिस की SIU टीम ने सूचना के आधार पर नालागढ़ के वार्ड नंबर-7 के मकान में रह रहे युवक के कमरे की तलाशी के दौरान तीन युवकों के पास से 6.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

आरोपियों की पहचान शेर मोहम्मद वार्ड न. 7 नालागढ, विजेन्द्र सिंह ( किला प्लासी नालागढ़ ) और गुरदीप सिंह घनौली, थाना व जिला रोपड पंजाब के रूप मे हुई है, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कारवाही शुरू कर दी है।

यह खबर पढ़ेंः द्रोणाचार्य कॉलेज में 8वीं से 10वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन संवर्धन शिविर आयोजित

वहीं पर थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि बद्दी पुलिस SIU टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नालागढ़ के वार्ड नंबर-7 में शेर मोहम्मद नाम का युवक चिट्टा बेचने का काम करता है, जिसको लेकर पुलिस की SIU टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर तीन युवकों को मोके से गिरफ्तार किया है, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।