बैजनाथ में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने की आत्महत्या

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ

उपमंडल बैजनाथ की शिव नगरी के तहत पड़ने वाले गांव धार चढियार में बीते दिन प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने जहरीला पदार्थ निगलकर और अपने हाथ की नस काट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मृतक युवक की पहचान अक्षय कुमार निवासी चोरडू के रूप में हुई है। इस घटना के बाद गांव वासियों ने मृतक युवक के परिजनों के साथ मिलकर चढियार बाजार में पुलिस के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। लड़के के परिवार ने लड़की के परिवार के ऊपर हत्या के आरोप जड़ दिए।

पुलिस के अनुसार, अक्षय कुमार निवासी चोरडू चढियार बाजार में अपनी प्रेमिका जहां वह अपने पिता की दुकान पर काम करती थी वहां पहुंच गया और दुकान का शटर अंदर से बंद कर उस पर ताला लगा दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक युवक के हाथ में एक जहर की बोतल और एक ब्लेड नुमा चीज थी। लोगों ने अंदर से शोर शराबा सुनकर शटर खोला तो लड़का अंदर बेहोश पड़ा था। उसकी एक कलाई की नस कटी हुई थी और मुंह व सिर पर चोट के निशान थे।

लोगों के अनुसार, दुकान के अंदर लड़की के ताया, भाई वह लड़की खुद मौजूद थी। मौके पर पहुंचकर गांव वासियों ने लड़के को बेहोशी की हालत में सिविल अस्पताल चढियार पहुंचाया जहां लड़के को प्राथमिक उपचार दिया गया। जानकारी यह भी मिल रही है कि सिविल अस्पताल से युवक बाहर भाग गया और गांव वासियों द्वारा उसे पकड़ कर दोबारा अस्पताल लाया गया और युवक की हालत नाजुक देख कर उसे टांडा अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान वीरवार देर रात युवक ने अपने प्राण त्याग दिए।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः एसआईयू टीम ने 6.61 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार

शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया मृत युवक के परिजनों ने पुलिस में अपना बयान दिया कि उनके लड़के की लड़की के परिवार वालों ने हत्या कर दी हैं। परिजनों ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। परिजनों ने लड़की पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने जबरदस्ती उसे दुकान पर बुलाया और उसके साथ मारपीट की और उसके बाद जहरीला पदार्थ देकर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

शनिवार के दिन धर्मशाला से एस,एफ,एल की टीम व बैजनाथ थाना प्रभारी और साथ ही में डीएसपी बैजनाथ साक्ष्य जुटाने के लिए मौका ए वारदात वाली जगह पर पहुंचे। जहां पर धर्मशाला से आई हुई टीम ने गहनता से वहां मौजूदा साक्ष्य जुटाए गए और लोगों के बयान दर्ज किए मौका ए वारदात पर जो भी सामान मिला उसे कब्जे में लेकर उसकी जांच की जाएगी।

इस पूरे मामले को लेकर क्या कहते हैं बैजनाथ के डीएसपी….

जब इस संदर्भ में हमने बैजनाथ के डीएसपी पूर्ण चंद से बात की तो उन्होंने बताया कि धर्मशाला से एस,एफ,एल टीम द्वारा मौका ए वारदात जगह पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एस,एफ एल, टीम की रिपोर्ट आने के बाद व पूरी तहकीकात करने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का। उसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

संवाददाताः शुभम सूद

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।