हिमाचलः नदी में मिला गला-सड़ा अज्ञात व्यक्ति का शव, शव में पड़े थे कीड़े

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ की मलेहणी पंचायत के गांव थल्ला के साथ लगती नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार, आज तकरीबन 10 बजे गांव का एक व्यक्ति नदी के रास्ते से अपने घर जा रहा था तो उसने नदी के पास एक व्यक्ति का शव देखा, व्यक्ति का शव बिल्कुल ही गला-सड़ा हुआ है, जिसके बाद गांव वालो ने इसकी सूचना पुलिस चौकी जोघों को दी। सूचना मिलते ही जोघों चौकी के इंचार्ज विजय पाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बद्दी साईं मार्ग पर टीचरों से भरी कार खाई में गिरी

वहीं, पर नालागढ़ थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा भी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस ने व्यक्ति के शव को आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता लग पाएगा। पुष्टि करते हुए एसएचओ नालागढ़ कुलदीप शर्मा ने बताया कि देखने से शव काफी दिन पुराना लग रहा है। जिस कारण शव में कीड़े पड़ चुके हैं। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।