हिमाचलः बद्दी साईं मार्ग पर टीचरों से भरी कार खाई में गिरी

हिमाचलः बद्दी साईं मार्ग पर टीचरों से भरी कार खाई में गिरी

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
बद्दी साईं मार्ग (Baddi Sai Road) पर मलगन गांव के नजदीक एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साईं सरकारी स्कूल को जा रही अध्यापिकाओं से भरी कार लगभग 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

कार में ड्राइवर के साथ चार अध्यापिकाएं बैठी थी, जो कि बद्दी के साईं स्कूल में अपनी सेवाएं दे रही हैं। यह सभी अध्यापिकाएं पिछले 2 साल से पंचकूला और कालका से रोजाना साईं स्कूल में ड्यूटी देने के लिए आ रही थी। गाड़ी एक महिला टीचर के रिश्तेदार की बताई जा रही है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बैजनाथ के मशहूर गायक ऋषि सूद का नया पहाड़ी गाना इक छैल कुड़ी हुआ लॉन्च

एक अध्यापिका को गंभीर चोटें होने के कारण उसे पीजीआई रेफर किया है जबकि बाकी को बद्दी सीएचसी लाया गया , जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। यह सभी अध्यापिका स्विफ्ट गाड़ी HR70D3227 में स्कूल जा रही थी लेकिन मलगन से थोड़ा आगे जाकर गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में जा गिरी।

जिससे कि इन सभी को चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद इनको गाड़ी से निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए बद्दी सीएचसी लेकर आये। डीएसपी प्रियंका गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह बरोटीवाला थाना में सूचना मिली थी कि साईं गांव के नजदीक मलगन के पास एक स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है बरोटीवाला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।