हिमाचलः बैजनाथ के मशहूर गायक ऋषि सूद का नया पहाड़ी गाना इक छैल कुड़ी हुआ लॉन्च

Himachal: Baijnath's famous singer Rishi Sood's new Pahari song Ik Chail Kudi launched
हिमाचलः बैजनाथ के मशहूर गायक ऋषि सूद का नया पहाड़ी गाना इक छैल कुड़ी हुआ लॉन्च

उज्जवल हिमाचल। बैजनाथ
त्रिनेत्र हाउस प्रोडक्शन (Trinetra House Production) व ब्रदर्स बैंड के बैनर तले एक पहाड़ी कांगड़ी गाने को आज बैजनाथ में गायक ऋषि सूद के माता-पिता बलदेव राज सूद द्वारा लॉन्च में किया गया। यूट्यूब में मिंजो ने पढदी थी इक छैल कुड़ी नाम से यह गाना रिलीज होते ही धूम मचा रहा है। बैजनाथ के पपरोला के रहने वाले गायक व गीतकार ऋषि सूद द्वारा गाए गए है।

इस पहाड़ी गाने का निर्देशन मनीष धीमान व ईशान राजा ने किया है। इससे पहले भी कई हिट गाने ऋषि सूद त्रिनेत्र के बैनर तले दे चुके हैं। इस गाने के म्यूजिक और कम्पोजर कैलाश व सुभा यूफोनी व हिमाल सिंह ने दिया है तथा डीओपी रजत व टीम ने शूट किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रधानमंत्री मोदी जल्द करेगें इस भव्य फोरलेन का लोकार्पणः राज्यपाल

इस गाने को पालमपुर के सेंट पॉल स्कूल तथा श्री साई यूनिवर्सिटी में फिल्माया गया है। वहीं परितोष मोहन, कृतिका राठौर, विजया जम्वाल व हिमांशु ने कलाकर की भूमिका अदा की है। आपको बता दें कि बैजनाथ के मशहूर गायक ऋषि सूद ने 2008-09 में सारेगामापा एकेडमी मुंबई से प्रशिक्षण प्राप्त किया है

इससे पहले भी इन्होंने चंडीगढ़ में यादगारें मोहम्मद रफी सोसायटी द्वारा प्रतियोगिता में रफी अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं तथा वॉइस ऑफ धौलाधार के विनर भी रह चुके हैं। इन्होंने शास्त्रीय संगीत की डिग्री प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से प्राप्त की है व म्यूजिक में उच्च शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ली है।

ब्यूरो रिपोर्ट बैजनाथ

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।