पंचायत में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत जमानाबाद में युवा क्लब द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर वर्ग व जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता करवाई गई और लगभग इस प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया और बड़े ही उत्साह पूर्वक आजादी के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर इन युवाओं द्वारा खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान शिव क्लब जमानाबाद व दूसरा स्थान युवा वेलफेयर क्लब भनियारकड़ ने हासिल किया।

वहीं, जूनियर वर्ग में नूरपुर क्लब ने प्रथम स्थान और शिव क्लब जमानाबाद में दूसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को आयोजकों द्वारा नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि जिला परिषद सदस्य कुलभाष चौधरी ने शिरकत की। कुलभाष चौधरी ने युवा क्लब व विजेता टीमों को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर कुलभाष चौधरी के साथ ग्राम पंचायत प्रधान कुलदीप, रिंकल चौधरी, कुलदीप नीटू, गोवर्धन सिंह व एंकर संदीप चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।