भोटा में कैसा चिल्ड्रन पार्क, जहां झूला तक नहीं

एसके शर्मा । हमीरपुर
बिझड़ी ब्लाक के तहत आने वाली नगर पचांयत भोटा के एक मात्र चिल्ड्रन पार्क पिछले कई बर्षो से बिना झूले के आते जाते लोगों व बच्चों को चिढ़ा रहा है। यहां पर बच्चें खेलने तो आते हैं, लेकिन झूले न होने के कारण निराश लौट जाते हैं। कुछेक बच्चें देशी जुगाड़ कर रस्सी के झूला बनाकर झूलते हैं। हालांकि चिल्ड्रन पार्क के लिए लगभग दस लाख का बजट भी मिल चुका है, लेकिन अभी भी चिल्ड्रन पार्क में झुल्ले नहीं लग पाए है। लोगों ने प्रशासन से भोटा के चिल्ड्रन पार्क में झूला लगाने की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि नगर पचांयत भोटा के एक मात्र चिल्ड्रन पार्क में पैबर टाईले भी लग चुकी है। वैठने के लिए बैंच भी लग  चुके है। लेकिन बच्चों के झुल्ले अभी तक नहीं लगाए गए है। मासुम बच्चें देशी जुगाड़ कर रस्सी का पलंग बनाकर चिल्ड्रन पार्क में झुल रहे है। हैरानी की बात है कि चिल्ड्रन पार्क के लिए लगभग दस लाख का बजट आया था।  लेकिन उसके बावजूद भी चिल्ड्रन पार्क में झुल्ले नहीं लगाए गए हैं। नगर पचांयत भोटा के चिल्ड्रन पार्क में बच्चों के लिए झुल्ले लगाने की मांग  काफी बर्षो से चली आ रही है। लेकिन यह मांग आज तक पुरी नहीं हो सकी। आज से  15 से  20 वर्ष पहले चिल्ड्रन पार्क में बच्चों की सुविधाएं के सभी प्रकार के झुल्ले लगाए गए थे। नए झुल्ले लगाना तो दूर की बात है, वहां से पुराने झुल्ले भी गायब होते जा रहे है। बच्चों को उम्मीद है कि एक दिन भोटा चिल्ड्रन पार्क में झुल्ले जरूर लगाए जाएगे। लेकिन वो लम्हा कब आएगा, जब बच्चे  देशी जुगाड़ का पलंग छोडकर नए झुल्ले में बैठकर झुल्लेगें। स्थानीय लोगों में संजय, अनिल, रोशन, पंकज, पवन, राज कुमार, अशोक कुमार सहित अन्यों ने प्रशासन से मांग की है कि नगर पचांयत भोटा के चिल्ड्रन पार्क में बच्चों की सुविधाएं के लिए झुल्ले लगाएं जाएं। उधर नगर पंचायत कमेटी के जे.ई तिलक राज ने बताया कि चिल्ड्रन  पार्क के लिए पहले दस लाख का पहले बजट आया था। जल्द ही चिल्ड्रन पार्क में नए झुल्ले व बैंच लगाए जाएंगे।