राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए काजल कर रहे बयान बाजी : विरेंद्र चौधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सचिव विरेंद्र चौधरी ने कहा कि विधायक पवन काजल ने भाजपा सरकार पर बेरोजगारी को लेकर टिप्पणी की है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि पवन काजल ने विधायक बनने से पहले कांगड़ा विधानसभा में 5000 नौकरियां देने का वायदा किया था और वह 5 नौकरियां भी किसी को नहीं दे पाए। पिछले 4 साल में जनता से विमुख रहे परंतु अब उन्हें लग रहा है कि चुनाव नजदीक आने लगे हैं तो वह कभी रोजगार को या फिर विकास को लेकर अनाप-शनाप बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में समग्र विकास कर रहा है जिसमें की कांगड़ा भी अग्रणी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा केंद्र की ओर से मुद्रा योजना तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना जैसी कई योजनाएं युवाओं को स्वरोजगार के लिए दी है। इसके साथ साथ हाल में ही कैबिनेट में एक हजार के करीब पद सृजित करने के लिए सरकार ने फैसला लिया है। ऐसे में काजल अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए बयान बाजी कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है।