चार पंचायतों को जोड़ने वाली कलेहल पंचायत मूलभूत सुविधाओं को तरस रही

शैलेश शर्मा। चंबा

पिछले डेढ़ सप्ताह से चुराह घाटी कलेहल के लोग अपनी मूलभूत मांगो को लेकर सड़कों पर धरने पर बैठे हुए है। आपको बता दे कि चार पंचायतों को जोड़ने वाली क्लेहल के इस गांव की आबादी करीब साढ़े 18, हजार के करीब है और इस क्षेत्र में किसी तरह की कोई मूलभूत सुविधा लोगों को नही है।

सड़कों पर नारे लगा रहे यहा के स्थानीय लोगों के साथ स्कूल के बच्चे तथा उनके अभिभावक भी है जोकि अपने इस क्षेत्र में चल रही मूलभूत सुविधाओं को लेकर पिछले दस दिनों से धरने पर बैठे हुए है। इन लोगों का कहना है कि चार पंचायतों को जोड़ने वाला यह हमारा क्षेत्र जिसमे करीब 19, हज़ार की जनसंख्या है पर इस क्षेत्र में सड़क,पानी, की तो असुविधा तो है ही वहीं अगर कोई हमारे इस इलाके में कोई आदमी बीमार पड़ जाए तो एंबुलेंस की सुविधा तक नही है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं यहा स्कूल तो है पर पढ़ाने के लिए अध्यापक नही होने से बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक चुका है। उन्होंने कहा कि जनहित में उठाई गई हमारी मांगे जब तक सरकार नहीं मानती है हमारा धरना लगातार यूं ही चलता रहेगा,और अगर फिर भी कुछ नहीं बना तो इसके बाद हम लोग चक्का जाम भी करेंगे।