हिमाचलः एनएसएस केंप का शुभारंभ

उमेश भारद्वाज। मंडी

राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में वीरवार को सात दिवस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में कालेज के प्राचार्य डॉ. सीपी कौशल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। वहीं विशेष अतिथि के रूप में डॉ. एमएस चौहान उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ सीपी कौशल ने कहा कि स्वयंसेवी राष्ट्रीय सेवा योजना पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी योगदान देते हैं। स्वयंसेवियों द्वारा किये कार्यो का मोल नही लगाया जा सकता वह अमूल्य हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयसेवी द्वारा कोविड-19 महामारी के समय सराहनीय कार्य किया गया हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वयसेवियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भी प्रशंशा पत्र दिए गए। इसके लिए पूरी यूनिट को बधाइयां के पात्र हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कविता शर्मा और राजमल राणा के मार्गदर्शन में यह सात दिवसीय शिविर लगाया जा रहा है।

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि यह शिविर आज से लगातार सात दिनों तक चलेगा जिसमें स्वयसेवी को सामाजिक कार्यो के साथ-साथ एक बौद्धिक सत्र का आयोजन किया जाएगा। शिविर में सभी स्वयंसेवियों को विभिन्न ग्रुप्स में बांटा जाएगा। एकता और अनुशासन में रह कर सभी स्वयसेवी गतिविधिया करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वयसेवी महाविद्यालय परिसर में रह कर कार्य करेंगे।