पटरी से उतरी कालका-शिमला ट्रेन, गाड़ियों की आवाजाही ठप

उज्जवल हिमाचल। सोलन

विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर कंडाघाट रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में एक बछड़ा आने के चलते मालगाड़ी पटरी से नीचे उतर गई। जिसमें बछड़े की मौत हो चुकी है।

बता दें कि मालगाड़ी पानी और लेबर को ढोने के लिए उपयोग में लाई जाती है इसका कोई समय सारणी नहीं होती है ट्रेनों के बीच में बचने वाले समय में इस मालगाड़ी को चलाया जाता है, वहीं मालगाड़ी ट्रेन का टिब्बा पटरी से उतरने के बाद रेल ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है।

कुछ ट्रेने कंडाघाट, सोलन, शोघी, धर्मपुर स्टेशनों पर ही खड़ा कर दिया गया है। वहीं अम्बाला कार्यालय से डीएमीई मंडल यांत्रिक अभियन्ता अपनी टीम के साथ पहुच गए है वो पटरी से उतरे टिब्बे को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं।