कलवाल की 111 व दलचेहड़ा की 88 वर्षीय बृद्धा ने किया मतदान

एसके शर्मा। हमीरपुर

विकास खंड बिझड़ी में द्वितीय चरण में मंगलवार को 17 ग्रम पंचायतों में मतदान हुआ। इसमें पंचायत प्रतिनिधि, बीडीसी व जिला परिषद सदस्य चुनने के लिए वोट डाले गए। इन चुनावों में प्रत्येक वर्ग में काफी उत्साह देखने को मिला। हांलकि पंचायत चुनाव सुबह आठ वजे आरंभ हुआ, तो गति कुछ धीमी थी। ज्यों ही धूप निकलना आरंभ हुई वोटरों की कतारें भी बढ़ना शुरू हो गई। पंचायती चुनावों मेें प्रत्येक वर्ग में काफी अत्साह देखा गया।

विकास खंड बिझड़ी की दलचेहड़ा पंचायत के बूथ नंबर एक में 88 वर्षीय बृद्धा गीता देवी, कलवाल पंचायत में बूथ नंबर दो में 111 वर्षीय धल्लों देवी ने अपने मत का प्रयोग किया है। इसके अलावा 101 बूथों पर कई बृद्वों ने अपने मत डालकर कर लोकतंत्र को मजवूत करने में आहूति डाली। युवाओं में भी इन पंचायती चुनावों में भारी उत्साह देखा गया। वहीं, चकमोह में पंचायत के चुनावों का वहिष्कार किया गया है।

इस पंचायत में प्रधान, उपप्रधान व वार्ड पंच के लिए चुनाव नहीं हुआ है। चकमोह पंचायत में सात वार्डों में बीडीसी व जिला परिषद के लिए ही मतदान हुआ है। चकमोह पंचायत के बूथ नंबर तीन में एक बजे तक किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया था। चकमोह पंचायत के बूथ नंबर 5 व 7 में मतदान ठीक हुआ है व बाकी बूथों पर नामात्र मतदान हुआ था। चकमोह पंचायत में सात नंबर वूथ व पांच नंबर बूथ पर लोग तमदान करने के लिए लाईन में लगे हुए थे।