राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत ट्रक ऑपरेटर्स को किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। ऊना
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आज ट्रक ऑपरेटर यूनियन ऊना में सड़क सुरक्षा जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना रमेश चंद कटोच ने सुरक्षा से संबंधित यातायात नियमों की अनुपालना का आवाहन किया तथा वाहन चालकों से अनुरोध किया कि आवश्यक कागजात जैसे फिटनेस, बीमा परमिट लाइसेंस के बिना अपनी गाड़ी सड़क पर न चलाएं। उन्होंने कहा कि ट्रकों में ओवरलोडिंग न करें।
उन्होंने सभी उपस्थित नेक सामरी (गुड समारिटन) के बारे में सरकार के व माननीय उच्चतम न्याालय के निर्देशों के बारे में बताते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में प्रभावित घायल व्यक्ति को तुरंत मेडिकल सहायता दिलाकर मानवता का परिचय दें। इसके अतिरिक्त मोहन लाल धीमान सेवानिवृत्त आरटीओ ने भी सड़क सुरक्षा सम्बन्धी अपने विचार व अपने अनुभव सांझा किए।
इस दौरान परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई ई-परिवहन व्यवस्था बारे भी जागरूक किया गया। ई-परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत वाहन मालिक ऑनलाइन माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन से संबंधी आरसी, टैक्स परमिट आदि लोकमित्र केंद्र के माध्यम से या अपने आप घर बैठे बना सकते हैं तथा इसके लिए आरटीओ ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं होगी।