राजनीतिक रोटियां सेंक रही कांग्रेस : कमल शर्मा

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कमल शर्मा ने कहा कि कृषि बिल पर कांग्रेस का विरोध करना हास्यास्पद है जो पार्टी चुनाव में जिस बिल को अपने घोषणा पत्र मे शामिल करती है और वो ही पार्टी इसके पास होने पर विरोध करती है वो सबसे घटिया राजनीति का शो कर रही है , अगर उनकी ऐसी ही मंशा थी तो अपने घोषणा पत्र में क्यों शामिल किया था। कांग्रेस पार्टी सिर्फ गांधी परिवार के अस्तित्व को बचाने का मात्र प्रयास कर रही है।

किसानों से कांग्रेस को कुछ नहीं लेना देना है।  कांग्रेस तो अपनी राजनीतिक जमीन तरास रही है। कांग्रेस अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने मे लगी है ये कभी अपने मसूबे मे कमयाब नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी कभी किसानों की हितैषी नहीं रही है। इनके दामाद रॉबर्ट वॉड्रा ने किसानों की जमीनों को कोडि़यों के भाव खरीद कर कई किसानों को भूमिहीन किया । मोदी सरकार ने किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई है जिस से सीधा किसानों को फायदा हो रहा है। सड़कों पर विरोध करने वाले कांग्रेस के लोग है और दलाल है जिनकी रोटी छीन रही है और किसानों को जिससे सीधा फायदा हो रहा है।