दिल्ली में किसानों के उपद्रव पर क्या बोलीं कंगना

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

26 जनवरी को किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकाली, जिसके लिए उन्हें पहले ही रूट मुहैया कराए गए थे। लेकिन किसान वो रूट तोड़ते हुए दिल्ली में कूच कर गए और इस वजह से राजधानी में बबाल खड़ा हो गया। किसानों द्वारा इतने दिनों से किया जा रहा आंदोलन आज उपद्रव में बदल गया। पुलिस और किसानों के बीच जमकर पत्थरबाज़ी हुई।

किसानों द्वारा किए गए इस आंदोलन को लेकर देशभर के लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी किसानों के उपद्रव की जमकर आलोचना की है। कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कई सारे ट्वीट किए हैं जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ को भी घेरा है। देश की हर मुद्दे पर मुखर रहने वाली कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा, ‘झुंड बनकर रह गए है, अनपढ़ गँवार मोहल्लों में किसी के घर शादी या कोई अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना, वही हाल हो गया है इस गंवार देश का। शर्म कर लो आज..’।

अगले ट्वीट में कंगना ने लिखा, ‘मेरे 6 कॉन्ट्रेक्ट कैंसिल कर दिए गए जिनमें से कुछ मैं पहले ही साइन कर चुकी थी और कुछ खत्म करने वाली थी। मुझसे कहा गया कि मैंने किसानों को आतंकवादी कहा है कि इसलिए वो कॉन्ट्रेक्ट मुझसे लिए जा रहे हैं। आज मैं ये कहना चाहती हूं कि जो हर इंसान जो इस आंदोलन को सपोर्ट कर रहा है वह आतंकवादी है’।

कंगना इस ट्वीट के बाद भी नहीं रुकीं। अपने अगले ट्वीट में एक्ट्रेस ने प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत को टैग करते हुए लिखा, ‘आपको इस पर सफाई देने की जरूरत है प्रियंका और दिलजीत। पूरी दुनिया हम पर हंस रही है, यही चाहिए था ना तुम लोगों को। मुबारक हो’।