आज मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं, लोकसभा चुनावों में भाजपा लहराएगी अपना परचम : भारद्वाज

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा की ग्राम पंचायत सहाेड़ा में भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा द्वारा आज एक कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कांगड़ा-चंबा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताैर मुख्यातिथि शिरकत की। डॉ राजीव भारद्धाज का सहाैडा पंचायत में पर विधायक पवन काजल व यहां की जनता ने उनका फूल मालाएं पहनकर भव्य स्वागत किया। मुख्यातिथि ने कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्जवलित करके की। कार्यक्रम में उपस्थित जनता काे संबाेधित करते हुए डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि मैं आपसे आज पार्टी की बात करने आया हूं और यहां पर मैं आज आपसे जन समर्थन मांगने आया हूं।

उन्हाेंने कहा कि क जैसे कि आप सबकाे बता है कि लाेकसभा चुनाव का शुरभांऱ हाे चुका है और मैं जहां भी जा रहा हूं, वहां पर हमें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्हाेंने कहा कि जनता में एक बार फिर भाजपा को लाने का जुनून देखने काे िमर रहा है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आने वाले लाेकसभा चुनावाें में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी फिर से देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। क्योंकि जनता मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि इस समय इतना बढ़िया वातावरण है कि मानो इस बार देश में प्रदेश की जनता खुद मोदी के लिए चुनाव लड़ रही है। राजीव भारद्वाज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम कार्यकर्ताओं के बीच से उठाकर मुझे जो लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है, मैं उनका तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं कार्य करना चाहता हूं, सिर्फ मेरा सम्मान हो, लेकिन उन्हें सम्मान सिर्फ बीजेपी पार्टी दे सकती है।

कांग्रेस सरकार ने जनता को बरगला कर सत्ता हासिल की

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार है ने जनता को बरगला कर सत्ता हासिल की है। उन्होंने कहा कि इस पार्टी से अपने अच्छे विधायक नहीं संभालेंगे, वह क्या प्रदेश को चलाएगी। कांग्रेस के 6 विधायक कांग्रेस पार्टी को लात मार के भाजपा में शामिल हुई। युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन वह रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई। उन्होंने कहा कि सरकार का व्यवस्था परिवर्तन ऐसा है कि उन्होंने जनता को बिजली का बिल बढ़कर उन पर भोज डाला है, जो कि भाजपा जनता सरासर बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जाने से डर रही है। केंद्र में भी फिर तीसरी बार मोदी की सरकार बनेगी और जून महीने के बाद प्रदेश में कांग्रेस सरकार ताश के पत्तों की तरह यहां बिखर जाएगी।

समाज को कांग्रेस सरकार ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए किया इस्तेमाल 

हिमाचल में जल्द ही कांग्रेस सरकार गिरेगी और भाजपा अपनी सरकार बनाएगी। इस बार हिमाचल प्रदेश की जनता कांगड़ा-चंबा लोकसभा चुनाव में ऐसा इतिहास रचेगी, जो कभी नहीं भुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समाज को कांग्रेस सरकार ने सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के लिए इस्तेमाल किया है। विधायक पवन काजल ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठों की सरकार है। पवन काजल ने कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ 14 महीना की सरकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पहले 48 विधायक थे, उसमें से सिर्फ अब 34 रह गए हैं, आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार क्या काम कर रही है, जो सरकार अपने विधायकों को नहीं चला सकती, वह सरकार हिमाचल को क्या खाक चलाएगी।

ये रहे मौजूद

पवन काजल ने खुले मंच से इशारों ही इशारों में भाजपा के शेष नेतृत्व को यह जाता दिया कि प्रदेश में भाजपा की आगामी सरकार जब बनेगी, तो उसे सरकार में मेरा विशेष ध्यान रखा जाए। इस माैके पर रंजू रसताेगी, चंपा भारद्वाज, रेखा चाैधरी, शिखा चाैधरी, विपिन सिंह परमार, वीरेंद्र चाैधरी, देवी लाल, चंद्रभूषण नाग, सतप्रकाश साेनी, रमेश महेशी, राकेश मेहरा, रजनीश माेना, वेद चाैधरी, सहाेड़ा की पंचायत प्रधान किरण बाला, कई पंचायताें के प्रधान व ग्रामीणाें सहित कई गणमान्य लाेग माैजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...