इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट धर्मशाला ने मनाया अपना वार्षिक उत्सव समारोह

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

ड्रीम इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट धर्मशाला ने अपना वार्षिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस वार्षिक समारोह की इस वर्ष की थीम आशाएं थी। इस कार्यक्रम में साहिल महाराज कथा व्यास ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। द्वीप प्रजावलित कर इस वार्षिक समारोह का शुभारम्भ किया गया। संस्थान के छात्रों ने सर्वप्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। इस वार्षिक समारोह में बहुत ही आकर्षक संस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। पंजाबी भंगड़ा, हरयाणवी नृत्य, पहाड़ी नाटी, गिद्दा व लघु नाटक आकर्षक का केंद्र रहे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि ने सभी छात्र छात्रों को वार्षिक समारोह की बधाई दी सभी छात्र छात्राओं को जीवन में अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के होनहार छात्रों व संस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरषकृत भी किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्षा शिवानी ठाकुर, प्रबंध निदेशक नरेश सिंह, सेंटर हेड शिखा मिश्रा, कांगड़ा इस्कॉन के संचालक एच अरुण चैतन्य दास प्रभुजी साहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...