तीन आजाद विधायक व छः बाग़ी विधायकों के कृत्यों से प्रदेश की जनता बुरी तरह आहत

उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर हिमाचल प्रदेश के तीन आजाद विधायकऔर कांग्रेस के छः बाग़ी विधायकों के कृत्यों से प्रदेश की जनता बुरी तरह आहत हुई है। यह जानकारी नुरपुर में आज़ एक प्रैस विज्ञप्ति में हिमाचल प्रदेश क्षेत्रीय गठबंधन के कांगड़ा चम्बा लोकसभा चुनाव क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी डॉ. संजीव गुलेरीया ने देते हुए कहा कि जनता इन्हें माफ़ नहीं करेगी। डाक्टर संजीव गुलेरीया जो कि न्यु पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा में शामिल हुए इन विधायकों ने अपने-अपने चुनाव क्षेत्र की जनता के साथ अपने निजी स्वार्थ के कारण धोखा दिया देकर जनता से भद्दा मज़ाक किया है।

उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें चुनाव में वोट दे कर इसलिए विधायक चुना था कि वो अपने अपने चुनाव क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का हल करेंगे व विकास कार्य करवाएंगे व रोजगार संसाधन उपलब्ध करवाएंगे । इन्होंने ऐसा नहीं किया। अगर इस मामले को लेकर यदि जनता के दरवार में जाकर अपनी समस्या बताते शाय़द जनता इन्हें अगला क़दम वताती है। इन्होंने जनता को इस मामले में गुमराह तो कर दिया लेकिन वोट तो जनता ने देने हैं। डाक्टर संजीव गुलेरीया ने कहा कि जो व्यक्ति या विधायक अपनी पार्टी और जनता के प्रति वफादार नहीं रहे तो ऐसे गुमराह करने वाले नो विधायकों को जनता 1 जून को होनेवाले उपचुनाव में इन दलबदलुओं को सबक़ सिखाएगी।

चुनाव में इन सभी की ज़मानत जब्त करवा कर घर बैठाएगी। जिस जनता ने इन्हें पार्टी चिह्न पर चुनाव जीतकर विधानसभा में भेजा अब कैसे भाजपा में रहकर जनता से कांग्रेस के खिलाफ वोट मांगेंगे जबकि खुद भाजपा के खिलाफ वोट मांगकर चुनाव जीते थे। इस अवसर पर हिमाचल क्षेत्रिय गठबंधन के अध्यक्ष पीसी विश्वकर्मा, भूतपूर्व प्रधान राजेश धीमान, भूतपूर्व पंच विजय कुमार, भीखम सिंह, बलदेव धीमान भी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें