बेसहारा पशुओं से हारा कांगड़ा शहर

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा शहर में यातायात व्यवस्था के बाद लावारिस पशुओं से आम आदमी को परेशानी हो रही है। अब यह परेशानी इतनी विकराल बन चुकी है कि रोजाना वाहन चालक, राहगीरों और किसान इस समस्या से दो चार हो रहे हैं। सड़कों पर इन पशुओं की धमाचौकड़ी ने आम आदमी का जहां पैदल चलना मुश्किल कर दिया है, वहीं वाहन चालकों के लिए यह समस्या जी का जंजाल बन चुकी है।

तहसील चौक में इन पशुओं के जमघट से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। बीच सड़क इन पशुओं के कारण वाहन चालक भी चोटिल होने बच रहे हैं। सड़क पर वाहनों के बीच इन पशुओं के तांडव से राहगीर बचते बताते तल रहे हैं। अस्पताल से लेकर मेला चौक तक तो यह समस्या रोज लोगों को पेश आ रही है। मंगलवार को जोगीपुर रोड पर इन पशुओं के कारण लंबा जाम लग गया।

यह भी पढ़ेंः  स्तोथर व धुसाड़ा के बीच पड़ने वाली खड्ड लोगों के लिए बन रही जी का जंजाल

वहीं, एक बाइक सवार कूहल में गिरने से बाल-बाल बचा। शहरवासी विजय, दुकानदार संजय और अन्य लोगों ने कहा कि प्रशासन को इन पशुओं की समस्या से लोगों को निजात दिलानी चाहिए। उधर, एसडीएम सोमिल गौतम ने बताया कि पशु विभाग को इन पशुओं की नसबंदी के लिए कह दिया है। वहीं प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाने के लिए तेजी से प्रयास में जुटा हुआ है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें