exclusice कांगड़ा गल्र्स kangra girls पर भी कोरोना का असर : पहले छिपकर बनाती थी वीडियो, अब कोरोना ने रोके कदम

उज्जवल हिमाचल । कांगड़ा
यूट्यूब और फेसबुक पर अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वालीं कांगड़ा गल्र्स इन दिनों गायब हैं। उज्जवल हिमाचल की टीम ने उनसे संपर्क किया तो कांगड़ा गल्र्स के लीडर बॉबी ने बताया कि पेपर और कोरोना के चलते इनदिनों लड़कियों को वीडियो बनाने का टाइम नहीं मिल रहा था। लेकिन वह शनिवार शाम को अपनी नई वीडियो को लेकर दर्शकों के बीच फिर आ रहे हैं। बता दें कि ग्रुप की मेंबर अशिक्षा कांगड़ा कॉलेज से एमए और दीक्षा नगरोटा कॉलेज से बीए कर रही है। वहीं, श्रेया बीए कंपलीट कर चुकी है।
——————————–
कांगड़ा गल्र्स की कहानी, बॉबी की जुबानी

प्रश्न : जब आप वीडियो बनाते हैं और उसमें कॉमेडी करते हैं तो लोग कैसे आपके साथ रियेक्ट करते हैं।
उत्तर – पहले-पहले जब वीडियो बनाते थे तो गांव के लोग तरह-तरह की बातें करते थे। इस कारण छिप-छिप कर वीडियो बनानी पड़ती थी।

वीडियो की स्क्रिट कौन तैयार करता है
– वीडियो की स्क्रिट सभी मिलकर तय करते हैं कि आजकल कौन सा ट्रेंड चल रहा है। उसी के ऊपर वीडियो बनाते हैं।

चैनल बनाने का आईडिया कहां से आया
– सोशल मीडिया पर पहले देखते थे कि बहुत से लडक़े अपने चैनल बनाकर वीडियो डालते थे। तब हमने सोचा कि क्यों न हम पहाड़ी गल्र्स यानी कांगड़ा गल्र्स नाम से यूट्यूब चैनल बनाए ताकि लोगों को हंसा सके।

घर बाले नहीं कहते कुछ आपको
– शुरू में जब वीडियो बनाते थे तो सभी को घर में बहुत गालियां पड़ती थीं। लेकिन अब सभी के घर वाले भी स्पोर्ट कर रहे हैं।

पहाड़ी भाषा की क्यों
– हम चाहते थे कि हमारी मातृ बोली कांगड़ी को जिले में ही नहीं बल्कि पूरे देश और विदेश में पहचान मिले। इस कारण सभी एक्ट में कांगड़ी बोली को ही इस्तेमाल करते हैं।

कमाई हो रही है क्या
– अभी चैनल से इतनी कमाई नहीं हो रही है लेकिन अपना खर्चा निकल रहा है।

-लोगों को क्या मैसेज देना चाहेंगे
– हम लोगों को मैसेज देना चाहेंगे कि आज के दौर में लड़कियां किसी भी फिल्ड में कम नहीं है। चाहे राजनीति को देख लें या देश की सरहदों पर देख लें। लड़कियां आज हर क्षेत्र में लडक़ों से आगे निकल रही हैं।