संक्रमण से बचने के लिए कोरोना नियमों की करें अनुपालना : कुलदीप चाैधरी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

प्रदेश में कोरोना महामारी ने फिर से अपने पांव पसार लिए हैं और इस बार यह संक्रमण और भी घातक हो चुका है। इसलिए खुद को और अपने परिवार को इस संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना नियमों की अनुपालना करें। यह अपील विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ने वाली ग्राम पंचायत जमानाबाद के प्रधान कुलदीप चौधरी ने ग्रामवासियों से की। उन्होंने कहा कि सावधानी और नियमों का पालन से ही हम इस महामारी को हरा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि मेरी जिला वासियों के साथ-साथ प्रदेश के हर नागरिक से अपील है कि वे कारोना वैक्सीन का इंजेक्शन जरूर लगवाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क और गल्बज का प्रयोग सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई बाहरी राज्यों से आया है, उसे अपने आने की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान को या फिर अपनी पंचायत से संबंधित वार्ड पंच को इसकी जानकारी देनी होगी।

इसके साथ ही उन्होंने यह जानकारी दी कि जो लाेग 45 वर्ष से उपर हैं, उन्हें कोरोना वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए और पहली मई से 18 वर्ष से अधिक के सभी युवा वर्ग को भी कोरोना टीका लगवाना चाहिए, ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके। प्रधान कुलदीप चौधरी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी सभी लोगों को मास्क और दो गज की दूरी है बहुत जरूरी।