कांगड़ा में पटवारियों के प्रधान बने राकेश कुमार

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

संयुक्त परिवार एवं कानूनगो महासंघ तहसील कांगड़ा की इकाई का गुरुवार को सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। इस दौरान आफिस कानूनगो राकेश कुमार को प्रधान, हाकिम सिंह को महासचिव, विरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष तथा निशांत कोटी को तहसील नुमाइंदा चुना गया। इसके अतिरिक्त सुनील कुमार को वरिष्ठ उपप्रधान चुना गया।

  • पटवार एवं कानूनगो महासंघ की कांगड़ा तहसील इकाई ने चुनी कार्यकारिणी
  • टांडा में कोरोना मृतकों के दाह संस्कार में लगी डयूटी का जताया विरोध

रजनीश शर्मा व नमता जम्वाल को उपप्रधान का दायित्व सौंपा गया। नरेश सोनी को लगातार तीसरी बार प्रेस सचिव चुना गया। अनुराधा को उपसचिव का कार्यभार सौंपा गया। साथ ही मनोज कुमार, अरिषेक, रंजय कुमार, अलका चौधरी व मनीषा कुमारी को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। कार्यकारिणी के चयन के बाद बैठक में पटवारियों को आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई।

साथ ही प्रस्ताव पारित कर नगरोटा बगवां व बडोह तहसील के कानूनगो व पटवारियों की टांडा मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के तहत कोरोना मृतकों के दाह संस्कार में लगी पटवारियों की डयूटी का कड़ा विरोध किया गया। इस अवसर पर उपरोक्त कार्यकारिणी के अलावा अनिल कुमार, भुट्टो राम, दिनेश कुमार, हेमराज, अश्वनी कुमार, प्रवीण कुमार, अनिल, अरविंद कुमार व पूनम कुमारी आदि सहित समस्त पटवारी व कानूनगो उपस्थित रहे।