दशहरे से पहले चकाचक होंगी कांगड़ा की सड़कें : काजल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
विधायक पवन काजल ने कहा कांगड़ा नगर को जोडऩे वाले सभी संपर्क सड़क मार्गों जो बरसात से क्षतिग्रस्त हुए है ंको दशहरे से पहले चकाचक कर दिया जाएगा। रविवार को कोहाला से मिलने आए प्रतिनिधिमंडल साथ चर्चा करते हुए काजल ने कहा कि मटौर पुल से कोहाल तक लगभग तीन करोड़ से सड़क के सुधारीकरण का काम शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि मंदल गांव को कोहला गांव से जोडऩे के लिए दो करोड़ रुपए से बनने वाले पुल का टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। काजल ने कहा कि राजकीय डिग्री कॉलेज मटौर के भवन निर्माण का सवाल विधानसभा के मानसून सत्र में लगाया है। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वो प्रयासरत है। उन्होंने पुराना कांगड़ा में गाय अभ्यरण्य बनाने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा इससे किसानों को आवारा पशुओं से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तार बारे भी विधानसभा में सरकार से स्थिति साफ करने को कहा है। वार्ड पंच मदन लाल ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाने पर विधायक का आभार जताया। इस मौके पर उत्तम चंद, रोशन लाल, संजीव, मोहिंदर नंदा, कमल, प्रभात सहित दो दर्जन लोग उपस्थित रहे।