व्यापार मंडल कार्यसमिति भंग, 5 सदस्यीय कमेटी गठित

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

जिला मंडी के अंतर्गत सुंदरनगर व्यापार मंडल की कार्यसमिति को लगभग 8 वर्ष के अंतराल के उपरांत आज रविवार को भंग कर दिया गया है। इसको लेकर व्यापार मंडल सुंदरनगर के प्रधान घनश्याम महाजन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। रविवार को व्यापार मंडल की कार्यसमिति को भंग कर दिया गया है। प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मंडी जिला के प्रभारी नरेंद्र गोयल की अध्यक्षता में हुई।

व्यापार मंडल की कार्यसमिति बैठक में प्रधान घनश्याम महाजन ने अपना त्यागपत्र दिया। जिसे स्वीकार कर लिया गया है और व्यापार मंडल कार्यसमिति को भंग कर दिया गया। नरेंद्र गोयल ने कहा कि सुंदरनगर व्यापार मंडल के नए चुनाव करवाने के लिए 5 सदस्यों की तदर्थ समिति गठित की गई है। इसमें जितेंद्र शर्मा, अदीप सोनी, धर्मपाल अवस्थी, संदीप कुमार व बिहारी लाल गोयल शामिल किए गए हैं।

कोरोना की पाबंदी हटते ही 40 दिनों में होंगे चुनाव : गोयल
नरेंद्र गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों में जैसे ही सरकार छूट देने की घोषणा करेगी, उसके 40 दिनों के अंदर ही सुंदरनगर व्यापार मंडल के चुनाव पूरी पारदर्शिता व संवैधानिक तरीके संपन्न करवा दिए जाएंगे। नरेंद्र गोयल ने कहा कि सुंदरनगर व्यापार मंडल द्वारा जनवरी, 2020 में ही नए चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर 26 अप्रैल को चुनाव करवाने की तिथि निर्धारित कर दी गई थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण मार्च में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगा दिए जाने से यह चुनाव नहीं हो सके। बैठक में घनश्याम महाजन, धर्मपाल अवस्थी, दर्शन सिंह खरबंदा, जितेंद्र शर्मा, अदीप सोनी, नवीन गुप्ता, अनिल सूद, रमेश सैनी, संदीप कुमार बैक्टर व मतिधर शर्मा शामिल रहे।