कांगड़ा एसडीएम ने मां बज्रेश्वरी मंदिर में शतचंडी महायज्ञ का किया शुभारंभ

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा जिला के बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में शरद नवरात्रों का शुभारंभ हुआ। नवरात्रों के शुभअवसर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम और मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी ने सभी को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। एसडीएम कांगड़ा ने अपनी माता जी के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना में भाग लेकर शतचंडी महायज्ञ की भी शुरुआत करवाई। जिसमें मंदिर पुजारियों ने विधिवत रूप से मंत्र उच्चारण करते हुए इस कार्य को संपन्न किया। वरिष्ठ मंदिर पुजारी उमेश शर्मा ने बताया कि नवमी के दिन पूर्णाहुति डाली जाएगी।

फूलों और रोशनी से मंदिर हुआ सुसज्जित

पूरा मंदिर परिसर फूलों और रोशनी से सुसज्जित किया गया है। आज नवरात्रों के प्रथम दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिली। एसडीएम कांगड़ा के निर्देशानुसार समस्त विभागों द्वारा अपने कार्यों को पूरा कर लिया गया है ताकि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।

यह भी पढ़ेंः ’रेनबो में 16वीं सीबीएसई क्लस्टर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

इस शुभ अवसर पर एसडीएम कांगड़ा सहित मंदिर अधिकारी नीलम कुमारी, तहसीलदार मोहित रतन, नायब तहसीलदार पविंदर पठानिया, जेई मंदिर विजय कुमार, और मुख्य पुजारी उमेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें