कांगड़ा सेवियर संस्था ने लगाया रक्तदान शिविर

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा सेवियर संस्था जो कि रक्तदान करने तथा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम करती है ने करोना काल के दौरान जरूरतमंद लोगों को रोज 4 से 5 यूनिट रक्त मुहैया करवाने का काम किया तथा तथा इसी दौरान पांच रक्तदान शिविर टांडा तथा धर्मशाला में लगवाए। कांगड़ा के अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, महासचिव मुनीष रेहालिया व पवन गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इसी कड़ी में आज भी कांगड़ा सेवियर के करीब 11 सदस्यों तरुण धीमान, रितेश ग्रोवर, सौरभ सूद, रजिंदर, सोनू, विकास चौधरी, मुनीष भाटिया, सतीश, अजितेश सिद्धार्थ व रजनीश आदि द्वारा रक्तदान किया गया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में भी वह इस तरह से रक्तदान शिविर लगाते रहेंगे तथा चार-पांच यूनिट रक्तदान रोज करते रहेंगे।