श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जाएंगे हर संभव प्रयास : एसडीएम

श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर मंदिर न्यास की बैठक एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

9 अगस्त से शुरू हो रहे श्रावण अष्टमी नवरात्र को लेकर माता श्री बज्रेश्वरी देवी न्यास की बैठक मिनी सचिवालय में संपन्न में हुई। जिसकी अध्यक्षता मंदिर सहायक आयुक्त एवं उपमंडलाधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने की। बैठक के दौरान मंदिर अधिकारी सहित ट्रस्टी व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उपमंडलाधिकारी कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने बताया कि 9 से 17 अगस्त तक चलने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्र में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। नवरात्र की तैयारियों को पूर्ण किया जा रहा है कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित बनाने के लिए मंदिर अधिकारी को निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्वालुओं को सामाजिक दूरी के साथ दर्शन करवाने की उचित व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही प्रवेश द्वारा सेनेटाइजर और मास्क की आवश्यक व्यवस्था भी जाए, ताकि मंदिरों में श्रद्वालुओं के लिए कोविड से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी जाए, ताकि किसी भी स्तर पर कोविड संक्रमण न फैल सके। नवरात्र के दौरान सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए स्थाई अतिरिक्त सफाई कर्मी भी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी अतिरिक्त पुलिस कर्मियों व होम गार्ड की तैनाती की जाएगी।

यातायात व्यवस्था को लेकर तहसील चौंक से दोमेला चौंक तक वन वे व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाएगा। वहीं, बड़ी गाड़ियां बाईपास मार्ग में खड़ी की जाएगी। श्रावण मेलों में मंदिर में लगने वाले लंगर पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने बताया कि मेलों के दौरान बाहरी राज्य से आने वाले बरसात के मौसम में खड्ड के क़रीब न जाए। इसके लिए उन्हें प्रशासन द्वारा तो जागरूक किया ही जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का भी सहयोग चाहिए कि बाहरी लोगों को खड्ड के किनारे जाने से रोके।