कांगड़़ाः शादी में आई महिला के आभूषण चोरी

उज्जवल हिमाचल। देहरा

पुलिस देहरा के अंतर्गत एक चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने अपने गहने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला अपने मामा के बेटे की शादी में आई थी, लेकिन गहनों का पर्स ही चोरी हो गया। ऐसे में मामला पुलिस में पहुंचा है और पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। प्रियंका कुमारी पत्नी कैलाश ठाकुर निवासी हीरानगर डाकघर व तहसील अम्ब जिला ऊना ने पुलिस को शिकायत पत्र दिया है। जिसमें लाखों रुपये के गहने चोरी होने का आरोप लगाया है।

प्रियंका ने बताया वह सनोट में अपने मामा के बेटे की शादी मे आई थी, जब सात अक्टूबर को बरात में शामिल होकर वापस सनोट पहुंची तो सोने के गहने जिसमें एक मंगल सूत्र, दो कंगन, दो अंगूठी, झुमके, मोबाइल फोन, पैन कार्ड, आधार कार्ड, मेकअप का सामान चोरी हो गया। ये सारा सामान पर्स में रखा था। पीडि़ता का कहना है कि उसने ये सामान अपनी मां के पास दे दिया था, उसके बाद वह सोने के लिए दूसरे कमरे में मौसी के पास चली गई।

सुबह उठने पर पता चला कि पर्स चोरी हो गया है। काफी छानबीन के बाद पर्स का कोई पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस थाना देहरा में मुकदमा दर्ज करवाया गया। उधर देहरा पुलिस डीएसपी अंकित शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा महिला की शिकायत मिलने के बाद मुकद्दमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। लेकिन अभी तक चोरी हुए गहनों का कोई सुराग नहीं लग सका है।